Agra News: Rotary Club of Agra Royal celebrated Women’s Day in Khelgaon..#agranews
आगरालीक्स…आज का दौर महिलाओं का है. आगरा में रोटरी क्लब आफ आगरा रॉयल चला रही महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देने के कोर्सेस…महिला दिवस मनाया
आज सांय खेलगांव में रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा आज का दौर महिलाओं का दौर है और नारी को स्वावलंबी व सशक्त बनाने के लिए क्लब द्वारा कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है। सचिव आरती मेहरोत्रा ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्सेज चंद्रवती स्कूल में चलाए जा रहे हैं जिनका समापन मार्च के अंत में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , शहर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अरस्तू प्रभाकर ने नारी की महिमा का खान करते हुए उसे शक्ति का अवतार बताया।

ज्योतिष के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि काल के अधीन है। काल का परिवर्तन जिस तरह सृष्टि में ऋतु परिवर्तन के रूप में परिलक्षित होता है, उसी तरह यह कालचक्र और विभिन्न ग्रहों की स्थिति, मानव के जीवन पर भी अपना प्रभाव दिखाती है। व्यक्ति अपने भाग्य के द्वारा ही अपना व्यक्तित्व, अपने विचार और तदअनुरुप कर्म को करता है। इस अवसर पर विप्रो फाउंडेशन द्वारा सम्मानित ups कागारोल के सरकारी स्कूल में अध्यनरत बच्चों संगीता, जागृति, बिलाल अहमद व उपदेश कुमार का व उनके शिक्षक गुरु, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सत्यपाल सिंह, सहायक अध्यापक का सम्मान भी क्लब द्वारा किया गया। प्राकृतिक चुनौतियों को मात देकर उभरती हुई , युवा चित्रकार पूर्ति बत्रा का सम्मान भी क्लब द्वारा किया गया। अंत में मीरा गुप्ता खेल गांव ट्रस्टी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।