Agra News : Free dialysis for Aayushman beneficeries in Agra
Agra News: Puja Jyoti Ji Maharaj, Sadhvi Kritika ji and Sadhvi Poonam ji’s grand Mangal Pravesh in Jain Bhavan Lohamandi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जैन भवन लोहामंडी में हुआ नेपाल गौरव पूजा ज्योति जी महाराज, साध्वी कृतिका जी और साध्वी पूनम जी का भव्य मंगल प्रवेश
श्री एसएस जैन समिति के तत्वाधान में नेपाल गौरव डॉक्टर पूजा ज्योति जी महाराज साध्वी कृतिका जी साध्वी पूनम जी महाराज का विगत कुछ दिनों से विराजित पारस पल्स एक्सटेंशन में विगत 25 दिन से धर्म प्रभावना करने के पश्चात आज जैन भवन स्थानक लोहा मंडी आगरा में अभूतपूर्व ऐतिहासिक अकल्पनीय चातुर्मास 2023 महामंगल प्रवेश बड़े ही उत्साह के साथ धूमधाम, हर्षाेलास के साथ हुआ।
चातुर्मास महामंगल प्रवेश यात्रा बैंड बाजे के साथ जैन समाज की महिलाओं द्वारा केसरिया प्रधान में मंगल कलश के साथ पुरुषों द्वारा श्वेत वस्त्र धारण करके एवं श्री रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं बढ-़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मंगल यात्रा के दौरान सभी धर्म प्रेमी भाइयों और बहनों में जैन धर्म के भजनो के साथ आचार्य भगवनतो एवं साध्वियों की जय जयकार से आकाश को गुंजायमान कर दिया।
जैन स्थानक जैन भवन लोहा मंडी में मंगल चातुर्मास प्रवेश यात्रा के पश्चात धर्म सभा हुई जिसमें राजा मंडी स्थित महावीर भवन में चातुर्मास कर रही साध्वी मानवी जी ने अपनी शिष्याओं के साथ धर्म सभा की शोभा बढ़ाई। सभा में एस एस ट्रस्ट मोती कटरा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी, संदेश जैन, राजीव जैन, श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के पदाधिकारी रॉबिन जैन, विनय बागचर व हाथरस भरतपुर जयपुर दोसा बड़ोदा से भी बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी भाई बहनों ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में जैन महिला मंडल की सदस्यों ने स्वागत भजन प्रस्तुत किया एवं उपस्थित विभिन्न समूह से पधारे हुए पदाधिकारी ने चातुर्मास की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में मुकेश जैन, सुनीत जैन परिवार द्वारा पारस पल्स में 25 दिन से महाराज श्री जी के प्रवचन एवं प्रभावना सेवा करने हेतु सम्मान किया गया। कार्यक्रम उपरांत सभी धर्म प्रेमी भाइयों और बहनों का कर्मठ युवाओं द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था कराई गई। कार्यक्रम का संचालन सुशील जैन मनीष जैन एवं प्रतीक जैन ने किया। चातुर्मास महामंगल कार्यक्रम में सभी युवा साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया उपस्थित सभी महानुभावों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की