आगरालीक्स ….आगरा के पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट द्वारा पैथोलॉजी लैब की सूची जारी की है, क्यू आर कोड भी दिया है। इसे दिखाने पर जांच पर 25 प्रतिशत छूट, दावा है कि यही सही लैब हैं।
आगरा पैथोलॉजिस्ट एवम माइक्रोबायोलॉजी एसोसिएशन ने एक QR कोड का जारी किया है। आईएमए, आगरा के सचिव डॉ. पंकज नगाइच के अनुसार, क्यूआर कोड को स्कैन कर पता कर सकते हैं लैब क्वालिफाइड डॉक्टर द्वारा संचालित हो रही है या नहीं।
आई एम ए प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस QR कोड को सर्च करते ही एक सूची खुल जाएगी जिसमें आपके निकट की क्वालिफाइड लैब को आप ढूंढ करके वहां पर जाकर अपनी जांच करा सकते हैं ।ताज महोत्सव के माध्यम से इस सूची में जो लैब इंगित है अगर वह वहां पर इस QR कोड को दिखाएंगे तो लगभग 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी दिया जाएगा ।