Agra News: Rain stopped in Agra after 36 hours, but there was a dense cloud cover in the sky…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 36 घंटे बाद बारिश थमी, लेकिन आसमान में बादलों का घना डेरा. जानें कल शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम…बारिश के कितने हैं चांस
आगरा में पिछले 36 घंटे से लगातार पड़ रही बारिश अब जाकर रुकी है. हालांकि आसमान में बादलों का घना डेरा लगा हुआ है, जो कि भारी बारिश का संकेत हैं. भारी बारिश को लेकर आगरा प्रशासन ने बच्चों के स्कूल की कल भी छुट्टी रखने के आदेश दे दिए हैं. आईएमडी के अनुसार आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी.
36 घंटे में 200 एमएम बारिश
आईएमडी के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे तक आगरा में 151 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि अगले 12 घंटे में यह आंकड़ा करीब 200 एमएम तक पहुंच गया है.
85 साल का टूट सकता है रिकॉर्ड
बात अगर सिर्फ सितंबर महीने की करें तो आगरा में अभी तक 1939 में रिकॉर्ड 609 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. 85 साल बार इस साल सितंबर में अभी तक यानी 12 सितंबर तक 400 एमएम बारिश हो चुकी है. वैसे आगरा में सितंबर महीने में औसतन 110 एमएम बारिश होती है.
14 सितंबर तक अलर्ट
आगरा में बारिश का अलर्ट 14 सितंबर तक है. अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शुभांगी शुक्ला ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 12 से 14 सितम्बर 2024 को भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है. उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करने का कष्ट करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके. उन्होंने किसान भाईयों से भी अपील की है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। उक्त के सम्बन्ध में उन्होंने जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है.