आगरालीक्स…खतरा तो यहां भी है. आगरा की कई सोसाइटीज के बेसमेंट में भरा बारिश का पानी. गाड़ी पार्क करने की परेशानी तो बिल्डिंग कमजोर होने का भी डर
आगरा में जरा सी बारिश हो जाए तो बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है. कहीं—कहीं तो जलभराव इतना अधिक हो जाता है कि निकलना तक मुश्किल होने लगता है. कई रास्ते बंद हो जाते हैं. शहर की अधिकतर कॉलोनियों में भी यही समस्या है. बारिश होने के बाद जलभराव हो जाता है और घंटों बाद पानी सड़क पर से निकल पाता है, लेकिन आज समस्या आगरा की कुछ सोसाइटीज की भी हैं.
आज रात को हुई झमाझम बारिश का पानी कई सोसाइटीज के बेसमेंट में भर गया. इससे बेसमेंट में खड़ी गाड़ियां निकालने में सोसाइटीज के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोसाइटीज में रहने वाले लोगों को इमारत की सुरक्षा का भी डर है. जलभराव के कारण एक ओर जहां उनकी गाड़ियां खड़ी रह जाती हैं तो वहीं दूसरी ओर इमारत कमजोर होने का भी डर बना रहता है.
आवास विकास, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा आदि इलाकों की कई सोसाइटीज में पानी भरने की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं. सोसाइटीज का लेवल मुख्य सड़क से नीचे है. वहीं पानी की निकासी के लिए बने बरसाती ननाले का लेवल भी सही नहीं है जिससे परेशानी और बढ़ गई है. इसे लेकर लोग बिल्डर से लेकर स्थानीय अधिकारियों को भी शिकायत करते हैं लेकिन समाधान नहीं हो पाता है.