Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Agra News: Record rain in Agra, every colony, every road waterlogged…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रिकॉर्ड बारिश, बादलों की गड़गड़ाहट डराने वाली. तरबतर हुआ आगरा, हर कॉलेनी, हर सड़क पर जलभराव
आगरा इस समय बारिश से तरबतर है. देर रात हुई झमाझम बारिश के बाद आज शाम को चार बजे के बाद फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. इधर बादलों की गड़गड़ाहट भी डराने का काम कर रही है. आगरा में बारिश ने अब नुकसान भी करना शुरू कर दिया है. देहात के कई इलाकों में कच्चे मकान गिर रहे हैं तो वहीं क्लास की छत गिरने का मामला भी आज सामने आ चुका है.
मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार और बुधवार को जोरदार बारिश की संभावना जताई थी. मंगलवार को जहां दिन में जोरदार बारिश हुई तो वहीं रात को करीब एक बजे झमाझम बारिश पड़ी. आकाशीय बिजली की की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट ने रात को एकबारगी सोते हुए लोगों को अचानक उठा दिया. बाहर का नजारा देख लोग वाकई में डर गए. सुबह बारिश थमी तो आज शाम को चार बजे से फिर से झमाझम बारिश में आगरा नहा गया.