Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News: Rotary Club and Agra planted saplings of 110 fruit trees…#agranews
आगरालीक्स…आगरा को हरा भरा और अधिक स्थायी बनाने के लिए लगााए जा रहे पौधे. रोटरी क्लब आफ आगरा का तीसरा पौधरोपण अभियान
आगरा को हरा-भरा और अधिक स्थायी बनाने की प्रतिबद्धता के तहत, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने आज बालुनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन, आगरा में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। क्लब के सदस्यों ने उत्साह के साथ 110 फलदार वृक्षों के पौधे लगाए, जिनमें आम, कटहल, इमली, मीठा नींबू, संतरा, किन्नू, जामुन, आंवला और अमरूद शामिल थे, जो उनके चल रहे पर्यावरणीय प्रयासों का हिस्सा हैं।
क्लब की अध्यक्ष, रोटेरियन नम्रता पणिकर ने बताया कि यह इस मानसून सीज़न के दौरान क्लब द्वारा किया गया तीसरा वृक्षारोपण अभियान है। उन्होंने यह भी कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम एक वार्षिक पहल है जिसका उद्देश्य शहर की हरित आवरण को बढ़ाना और समुदाय में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम में क्लब के कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिनमें पूर्वाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. आलोक मित्तल, पूर्वाध्यक्ष रोटेरियन आशीष अग्रवाल, रोटेरियन उदित बंसल, रोटेरियन सृष्टि जैन, रोटेरियन संगीता अग्रवाल, रोटेरियन संजना शर्मा, रोटेरियन सुनील कपूर, पूर्वाध्यक्ष रोटेरियन विनोद गुप्ता, रोटेरियन शैलेंद्र नाथ शर्मा, रोटेरियन संजीव अग्रवाल, रोटेरियन मनोज आर. कुमार, रोटेरियन रेखा कपूर और अराधना गुप्ता शामिल थे।
स्कूल की प्रधानाचार्या, डॉ. वंदना घोष ने रोटरी क्लब के सदस्यों का उनके स्कूल में इस हरित पहल के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि इन फलदार वृक्षों से स्कूल और छात्रों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा।