Agra News: Rajasthan police raid in Agra’s drug market, took a drug dealer with them…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दवा बाजार में राजस्थान पुलिस की रेड. सादा वर्दी में पहुंची टीम और दवा कारोबारी को उठाकर अपने साथ ले गई. जानें क्या है मामला
आगरा के फौब्बारा स्थित दवा कारोबार में आज राजस्थान पुलिस ने रेड मारी है. टीम यहां से एक दवा कारोबारी को अपने साथ ले गई है जिस पर बिना बिल के नशीले कफ सीरफ सप्लाई करने का आरोप है. सादा वर्दी में पहुंची पुलिस के अचानक की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

जानिए क्या है मामला
मामला नशीले कफ सीरफ की सप्लाई करने का है. बताया जाता है कि आगरा के फौब्बारा स्थित दवा कारोबार का एक कारोबारी जयपुर में नशीले कफ सीरफ की सप्लाई करता था. वह बिना बिल के इन सीरफ की सप्लाई कर रहा था. राजस्थान पुलिस ने जयपुर में इन कफ सीरफ के साथ कुछ लोगों को पकड़ा तो उन्होंने कफ सीरफ आगरा से खरीदने की जानकारी दी. इस पर राजस्थान पुलिस ने आज यहां सादा वर्दी में पहुंची.
टीम ने मांगे दो सीरफ
बताया जाता है कि सादा वर्दी में पहुंची राजस्थान पुलिस ने यहां कारोबारी से दो कफ सीरफ मांगे जिस पर उसने कफ सीरफ दे दिए और उसका बिल नहीं दिया. जयपुर में मिले कफ सीरफ से इनका मिलान होने पर टीम ने दवा कारोबारी को हिरासत में ले लिया और उसे लेकर थाना कोतवाली पहुंची. वहां राजस्थान पुलिस ने दवा कारोबारी को पूछताछ के लिए जयपुर ले जाने की जानकारी आगरा पुलिस को दी जिसके बाद टीम दवा कारोबारी को अपने साथ ले गई. बता दें कि आगरा में नशीली दवाओं के कारोबार करने के मामले में कई बार अन्य प्रदेशों की टीम यहां पर छापा मार चुकी हैं. आगरा से देश के कई राज्यों में नशीली दवाओं की सप्लाई की जाती रही है. कई कारोबारी अभी तक इन मामलों में लिप्त पाए जा चुके हैं.