आगरालीक्स…आगरा की क्रिकेटर पूनम यादव के मामले में एक्शन में आए राजकुमार चाहर. माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा
आगरा की क्रिकेटर और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव की जमीन कब्जाने के मामले में सांसद राजकुमार चाहर ने भी मोर्चा खोल दिया है. क्रिकेटर की जमीन कब्जाने के मामले जब प्रमुखता से सामने आए तो राजकुमार चाहर पूनम यादव के घर पहुंचे. यहां उन्होंने पूनम यादव व उनके पिता से वार्ता की और जमीन के कागजातों को देखा. इसके बाद उन्होंने डीएम से बात की और इस मामले को प्रमुखता से सामने रखा. उन्होंने कहा कि पूनम यादव हमारे शहर का गौरव हैं और आगरा भूमाफिया उनकी जमीन पर निगाह रखेंगे तो यह ठीक नहीं होगा.
आगरा की रहने वाली क्रिकेटर पूनम यादव अभी रेलवे टीम की कैप्टन हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूनम यादव ने दो साल पहले बुंदू कटरा के रहने वाले कपिल यादव से कुंडोल में प्लाट खरीदा था, इसकी कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। रजिस्ट्री कराने के बाद लेखपाल से दाखिला खारिज कराया। मगर, होली पर कुछ लोगों ने उनके प्लाट के गेट पर लगा ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। इसकी जानकारी होते ही पूनम यादव के पिता रघुवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत की, पुलिस ने गेट का ताला तोड़कर पूनम यादव की तरफ से दोबारा ताला लगवा दिया।
30 मई को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए 31 मई को नोटिस किया चस्पा
पूनम यादव केपिता रघुवीर सिंह का आरोप है कि भूमाफियाओं ने लेखपाल से मिलकर कागजों में हेराफेरी कर दी, कागजों में जमीन उनके नाम नहीं है, इस मामले में उन्होंने कमिश्नर रितु माहेश्वरी से शिकायत की, उन्होंने 10 दिन में आख्या देने के निर्देश दिए। उधर, जिन लोगों ने जमीन को अपनी बताया उन्होंने पूनम और उनके पिता के खिलाफ जमीन कब्जाने की शिकायत कर दी। 31 मई को उनके प्लाट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया, इसमें कहा गया है कि 30 मई को अपने कागजात लेकर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हो, जिससे जमीन को लेकर की गई शिकायत का निस्तारण हो सके। पूनम यादव के परिजन अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।