Agra News : Raksha Bandhan Vatika in Agra #Agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) .आगरा में रक्षाबन्धन वाटिका की स्थापना की गई है। यहां भाई बहन पौधारोपण कर सकते हैं। ( Agra News : Raksha Bandhan Vatika in Agra )
वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत ताज नेचर वॉक के सामने “भाई-बहन वृक्षारोपण (रक्षाबन्धन वाटिका)“ की हुई स्थापना की गई है।
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग के अनुसार, वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत विशिष्ट वृक्षारोपण के रूप में ताज नेचर वॉक के सामने मेरा वृक्ष कार्यक्रम स्थल पर “भाई-बहन वृक्षारोपण (रक्षाबन्धन वाटिका)“ की स्थापना की गई है। जिसमें कोई भी आमजन (भाई-बहन) उक्त स्थल पर उपस्थित होकर पौधारोपण कर सकते हैं। वृक्षों को राखियां भी बांधी गईं।