आगरालीक्स…आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के तेवर—अखिलेश आ रहे हैं, मैदान तैयार है—दो—दो हाथ होंगे. हमें कहना पड़ेगा—हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ…गढ़ेे मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा….
आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर से अपने कड़े तेवर दिखाते हुए करणी सेना को चेतावनी दी है. उनहोंने कहा कि 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं. मैदान तैयार है—दो दो हाथ होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है. अगर कोहेग कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है जरा ये भी बता दो…गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ जाएगा. अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में दी चेतावनीसोमवार को सपा कार्यालय में आयोजित अंबेडकर जयंती काय्रक्रम में रामजीलाल सुमन ने कहा कि हमनें तीन सेनाओं के बारे में सुना था. वायु सेना, थल सेना और नौसेना, अब हमारे यहां एक नई सेना पैदा हो गई है. मैं कहा चाहता हूं कि अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है. करणी सेना के इन लोगों को सरहद पर जाना चाहिएऔर चीन से हमें बचाना चाहिए. नहीं तो तुमसे ज्यादा नकली कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि आजकल जो लड़ाई चल रही है वह लड़ाई अकेले नहीं है, वह लड़ाई पीडीए की है.