आगरालीक्स…आगरा में कल निकलेगी संत शिरोमणी योगीराज साईं लीलाशाह के 144वें जन्मोत्सव पर रथयात्रा, हवन, गौवंश का भंडारे का होगा आयोजन..
साईं जी की कर्मभूमि व तीर्थ स्थल पर कल हर भक्त का मन उत्सव के आनंद में डूबा होगा। संत शिरोमणी ब्रह्मनिष्ठ योगीराज सांई लीलाशाह जी का जन्मोत्सव पर्व 3-4 अप्रैल को हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण गौशाला, न्यू शाहगंज में आयोजित महोत्सव में 3 अप्रैल को शाम 6 बजे भव्य रथयात्रा का आयोजन होगा। सैकड़ों श्रद्धालु सांई जी की पावन कुटिया के दर्शन करेंगे। यह जानकारी न्यू शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी ने दी।
बताया कि 3 अप्रैल को साईं लीलाशाह जी की रथयात्रा शाम 6.30 बजे श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर शाहगंज क्षेत्र (गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचेगी) में भ्रमण करेगी। जगह-जगह रथयात्रा का पुष्पों से स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 8.30 बजे सत्गुरु जी का दुग्धाभिषेक, 9.30 बजे हवन व 10 बजे भजन कीर्तन व गौवंश का भंडारा होगा।
दोपहर 12 बजे सभी भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 5 अप्रैल को शाम 7 बजे से श्रीकृष्ण गौशाला के सत्संग हॉल में सांई लीलाशाह भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रख्यात भजन गायक हेमन्त कुमार सांई लीलाशाह की भक्ति के स्वर बिखेरेंगे। साथ ही साईं लीलाशाह जी की जीवनी पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी।