आआगरालीक्स…(.Agra News 12th March 2022). आगरा के नौ विधायकों में से दो विधायकों को बहुखंडीय मंत्री आवास परिसर में आवास मिले हैं जबकि सात विधायकों को
दो अलग- अलग परिसर में आवास आवंटित किए गए हैं।
आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं। इन्हें लखनऊ में विधायकों के लिए बनाए गए आवास आवंटित किए गए हैं। इसमें से दो विधायक मंत्री आवास परिसर में रहेंगे।

दो को डालीबाग स्थित मंत्री परिसर में मिला आवास
लखनऊ के डालीबाग में बहुखंडीय मंत्री आवास परिसर है। यहां राज्य मंत्री रह चुके आगरा छावनी से विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल को आवास आवंटित किए गए हैं। ये दोनों विधायक इन्हीं आवास में रहेंगे।
ओसीआर में रहेंगे चार विधायक
विधायकों के लिए लखनऊ के ओसीआर में विधायक आवास है। यहां आगरा दक्षिण से तीन बार चुनाव जीत चुके योगेंद्र उपाध्याय, आगरा ग्रामीण से चुनाव जीतीं बेबीरानी मौर्य, खेरागढ़ से चुनाव जीतने वाले भगवान सिंह कुशवाह के साथ फतेहाबाद से चुने गए छोटेलाल वर्मा को आवास आवंटित किए गए हैं।
दारुलशफा में रहेंगे तीन विधायक
वहीं, आगरा के नौ में से तीन विधायक दारुलशफा स्थित विधायक आवास में रहेंगे। यहां बाह से दो बार चुनाव जीत चुकीं रानी पक्षालिका सिंह, आगरा उत्तर से दूसरी बार जीते पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एत्मादपुर से चुनाव जीते डॉ. धर्मपाल को आवास आवंटित किए गए हैं।