आगरालीक्स…आगरा की 12 से अधिक कॉलोनियों में भेजा गया पानी का बिल. लोगों ने कहा—यहां तो गंगाजल आया ही नहीं तो बिल कैसा. नगर निगम में किया हंगामा
आगरा के दयालबाग क्षेत्र की 12 से अधिक कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने गुरुवार को नगर निगम में जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याएं बताईं. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जलकल विभाग ने 12 से अधिक कॉलोनियों में पानी के बिल भेज दिए हैं लेकिन हमारे यहां अभी तक गंगाजल की आपूर्ति ही नहीं हुई है तो बिल कैसा. सीवर उफन रहे हैं और सड़कें खराब पड़ी हैं, उनकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और बिना पानी के बिल भेज रहे हैं.

गुरुवार को दयालबाग की 12 से अधिक कॉलोनियों की रहने वाली महिलाएं नगर निगम पहुंची. यहां उन्होंने मुर्दााबद के नारे लगाते हुए भूख हड़ताल करना शुरू कर दी. इनमें कई बुजुर्ग महिलाएं भी थीं जिस पर टास्क फोर्स ने उन्हें बहां से जाने को कहा, जिस पर उनकी बहस भी हो गई. हंगामा सुनकर वहां चीफ इंजीनियर समेत अधिकारी आ गए. महिलाओं ने कहा कि जलकल विभाग ने पानी के बिल भेज दिए हैं जबकि गंगाजल की आपूर्ति ही नहीं हो रही है. सीवर की समस्या बढ़ रही है और कई कॉलोनियों को जोड़ने वाली एक सड़क खराब पड़ी है. उन्होंने इसकी मरम्मत किए जाने की मांग की. इस पर अधिकारियों ने जल्द समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिया.