Agra News: Free gallstone and appendix operations at Shantived Institute
Agra News: Retired Income Tax Officer RC Agarwal and his wife Shakuntala Agarwal were honored at Maharaja Agrasen Jayanti Mahotsav…#agranews
आगरालीक्स…दयालबाग में चल रहे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में किया गया रिटायर्ड आयकर अधिकारी आरसी अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी शकुंतला अग्रवाल का सम्मान.
भगवान श्री राम के वंशज सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन की 5146 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को दयालबाग के अग्रवाल संगठन द्वारा वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया. हरिओम वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के रिटायर्ड आयकर अधिकारी आरसी अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी शकुंतला अग्रवाल का सम्मान किया गया. संस्था ने उन्हें मुकुट पहनाया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. इस अवसर पर सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), अग्रवाल संगठन दयालबाग के संरक्षक सुरेश अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, विकास बंसल (लड्डू भाई), सतीश गोयल, जयेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल (एकाउंट्स होम), हिमांशु अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, राजीव खेमका, विनोद गर्ग (मामा) और वीरेंद्र अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे.