आगरालीक्स… आगरा के कान्वेंट स्कूल में बदमाशों ने बोला धावा, बंधक बनाकर लूटपाट। पुलिस जांच में जुटी।
आगरा में बुधवार रात को देवरी रोड़ ताजगंज स्थित जोसिफ वर्ल्ड स्कूल में बदमाश घुस गए। बदमाशों ने स्कूल में घुसने के बाद लूटपाट शुरू कर दी। स्कूल में रह रहे संचालक के परिजनों ने बदमाशों का विरोध किया तो उनको बंधक बना लिया।
कई घंटे लूटपाट
स्कूल संचालक जय सिंह का कहना है कि बदमाशों ने बंधक बनाकर कई घंटे लूटपाट की। बदमाश स्कूल से कैश के साथ ही लैपटॉप, टीवी सहित अन्य सामान ले गए। पुलिस जानकरी करने में जुटी है।
सांकेतिक फोटो