आगरालीक्स…आगरा में कल रोजगार मेला. 1000 पदों के लिए 12 कंपनियों करेंगी अभ्यर्थियों का चयन. जानिए कौन—कौन सी हैं कंपनियां
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि 24 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, सांई का तकिया चौराहा, आगरा में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में लगभग 12 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 1000 से अधिक रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा।

रोजगार मेले में जीरएस सिक्योर सालूसन इण्डिया प्रा० लि0, कैरियर ब्रिज स्किल सोलूसन, एलआईसी ऑफ इण्डिया, सिपला आयुर्वेद हरदोई, वीएसएस टेक सोलुसन प्रा० लि दिल्ली, एएसवर्ड ग्रुप, चैनल प्ले प्रालि, यूजीएम उजाला मैनेजमेण्ट सर्विस, 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सविर्स, पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्रा० लि0 के अतिरिक्त जनपद आगरा, दिल्ली क्षेत्र, बल्लभगढ, फरीदाबाद, पलवल तथा अन्य जगहो से सेल्स मार्केटिंग, आईटी बीपीओ तथा सिक्योरिटी सर्विस इत्यादि सेक्टरों से संबंधित कम्पनियोंके प्रतिभाग करने की सम्भावना है जिनके द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।