आगरालीक्स…आगरा में रोजबड का प्रयास. गर्मी में 20 जून तक लगेगी दूध शरबत की प्याऊ…
नेहरू नगर महिलाओं एवं रोजबड क्लब द्वारा पानी की दूध और शरबत की प्याउ नेहरू नगर में राधा कृष्ण मंदिर मे लगाई जा रही है. रोज़ बड़ क्लब की अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया प्याउ 20 जून तक लगी रहेगी. क्लब की कोषाध्यक्ष मिली गर्ग ने बताया कि लब के मेंबर्स सहयोग करने आ रहे हैं. इसमें डोली, शिवानी, दीपा आदि उपस्थित रहे।