आगरालीक्स…मेंहदी, पेंटिंग, ड्रॉइंग, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के तीज और राखी फेस्ट में हर दिन हो रहा धमाल
रामरघु प्लाजो स्थित डाउनटाउन में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस का तीज व राखी फेस्ट लगा है। इसमें हर दिन धमाल हो रहा है। मनोरंजक गतिविधियों का महिलाएं और छात्र आनंद उठा रहे हैं। सोमवार को तीज और राखी फेस्ट में ड्रॉइंग, डांस, पोयम, निबंध और गायन प्रतियोगिताएं हुईं। महिलाओं के साथ ही छात्र छात्राओं की भागीदारी रही। वहीं इससे पहले महिलाओं ने मेंहदी और नेल आर्ट गतिविधियां आयोजित कर तीज त्योहार मनाया।
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष सबिता जैन ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में यह एक तरह की लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी है। उन सभी महिलाओं ने अपनी स्टाॅल लगाई हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में स्वालंबन की दिशा में काम कर रही हैं। सचिव डॉ परिणीता बंसल ने बताया कि यह प्रदर्शनी 29 जुलाई से 04 अगस्त तक चलेगी। इसमें महिलाओं और लड़कियों द्वारा अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। हैल्थ कैंप के साथ ही डिजाइनर कपड़े, राखी, ज्वैलरी, क्राॅकरी, मेंहदी, चूड़ी, बिंदी, मेकअप, हेयर आर्ट, नेल आर्ट, एनवलप्स, आॅर्गेनिक फूड, गाॅरमेट चाॅकलेट, चाट, गार्डन की शोभा बढ़ाने वाली वस्तुएं आदि प्रदर्शित की गई हैं। पूर्व अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और आशु मित्तल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शीनू कोहली, डॉ सुषमा गुप्ता, डॉ नीतू चौधरी, साधना भार्गव, गरिमा मंगल, रेणु अग्रवाल आदि मौजूद थीं।