Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Agra News: Rotary Club of Agra gave ‘Feel Good Literacy Kits’ to 140 school children…#agranews
आगरा

Agra News: Rotary Club of Agra gave ‘Feel Good Literacy Kits’ to 140 school children…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के 140 स्कूली बच्चों को मिली ‘फील गुड लिटरेसी किट्स’. रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने ‘बिखेरी मुस्कानें

समाज और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, रोटरी क्लब ऑफ आगरा रोटरी वर्ष 2023-24 को “रोटरी फील गुड वर्ष” के रूप में मना रहा है। इस थीम का उद्देश्य न केवल रोटरी समुदाय में खुशी और सकारात्मकता फैलाना है, बल्कि व्यापक समाज में भी प्रसार करना है। क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य हर रोटेरियन को देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित रोटरी क्लबों में से एक का हिस्सा होने पर गर्व महसूस कराना है और इस खुशी को दूसरों की ज़िंदगी में सार्थक बदलाव लाकर फैलाना है।

इसी उद्देश्य के तहत, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने आज मेहरा नाहरगंज, बरौली अहीर, आगरा स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को 140 ‘फील गुड लिटरेसी किट्स’ प्रदान कीं। इस पहल का उद्देश्य वंचित बच्चों की शैक्षणिक यात्रा को समर्थन देना और उन्हें पूरे शैक्षणिक वर्ष के लिए आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना था। इन किट्स में स्कूल बैग के साथ ऑल-इन-वन नोटबुक्स, ड्रॉइंग बुक्स, रंगीन पेंसिल, शार्पनर, बिस्किट और बच्चों की मुस्कान को और भी चमकदार बनाने के लिए एक डेंटल किट भी शामिल थी।

क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पनिकर ने इस तरह की पहलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमने इन लिटरेसी किट्स को बच्चों की बुनियादी शैक्षिक आवश्यकताओं को एक साल के लिए पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया है। वर्षों से, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने बुनियादी शिक्षा और साक्षरता पर गहन ध्यान केंद्रित किया है, जो समाज की बेहतरी के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। शिक्षा में सुधार से गरीबी और विकास से संबंधित कई अन्य समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाता है।”

क्लब के अंतरराष्ट्रीय सेवा निदेशक रोटेरियन सुनील कपूर ने क्लब की व्यापक प्रतिबद्धता पर जोर दिया। “पिछले महीने हमने स्कूल के बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया था। अब, इन लिटरेसी किट्स जैसी पहलों के माध्यम से, हम हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने की ज़िम्मेदारी ले रहे हैं। हमारे स्कूल संपर्क कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों में सकारात्मक प्रभाव डालना है।”

इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री महेश चंद्र भी उपस्थित थे, जिन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में रोटरी क्लब ऑफ आगरा के निरंतर प्रयासों की सराहना की। “रोटरी द्वारा इन क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। यह देखना प्रोत्साहित करता है कि संगठन वंचित क्षेत्रों के बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।”

क्लब की संयुक्त सचिव रोटेरियन निधि शर्मा ने सभी मेहमानों और उपस्थित माता-पिता का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग की सराहना की। उन्होंने बच्चों के लिए एक सहायक शिक्षण वातावरण तैयार करने में रोटेरियन, माता-पिता और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। रोटरी क्लब ऑफ आगरा के कार्यकारी सचिव रोटेरियन मनोज आर. कुमार एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आरती मेहरोत्रा ने सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं संभाली।

‘फील गुड लिटरेसी किट्स’ के साथ, रोटरी क्लब ऑफ आगरा अपनी सेवा, शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों के जीवन में स्थायी बदलाव लाने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है। जैसे-जैसे रोटरी वर्ष 2023-24 आगे बढ़ रहा है, क्लब अपनी पहुंच और सेवा को और भी व्यापक समुदायों तक पहुंचाने के लिए समर्पित है, जिससे खुशी को कई गुना बढ़ाया जा सके।

Related Articles

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

आगरा

Agra News: Agra’s Shree Jagannath temple was filled with fragrance of Holi of flowers…#agranews

आगरालीक्स….फूलों की होली से महका आगरा का श्रीजगन्नाथ मंदिर, गुंजिया और ठंडाई...

आगरा

Agra News: Holi of perfume was celebrated in Khatu Shyam Temple, Jeoni Mandi, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार,...

आगरा

Agra News: Before Holi in Agra, FSDA destroyed one quintal of mawa…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले एफएसडीए की जबर्दस्त कार्रवाई. एक क्विंटल मिलावटी...

error: Content is protected !!