आगरालीक्स..आगरा में पृथ्वी दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने निकाली साइकिल व पद यात्रा…दिया “Go Green” का संदेश. विद्यार्थियों व रोटेरियंस ने मिलकर किया पौधरोपण
22 अप्रैल को 55वें पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा “Go Green” का संदेश देने हेतु एक साइकिल और पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम “आवर पावर, आवर अर्थ” (हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी) रही। यात्रा लोपामुद्रा विद्या मंदिर, शिल्पग्राम से प्रारंभ होकर दशहरा घाट तक निकाली गई, जिसमें रोटरी क्लब ऑफ आगरा के सदस्यों के साथ इंटरैक्ट क्लब ऑफ द इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ आगरा की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा कि पृथ्वी को संरक्षित रखना किसी एक पीढ़ी का दायित्व नहीं, बल्कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और खुशहाल पृथ्वी सौंपें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग तथा जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की आवश्यकता पर बल दिया।
द इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अभय माथुर ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वनों की कटाई, प्रदूषण नियंत्रण, जनसंख्या नियंत्रण तथा पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाने जैसे विषयों पर हमें निरंतर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने रीसायकल और री-यूज़ को अपनाने की आवश्यकता भी बताई। यात्रा के उपरांत सभी प्रतिभागियों द्वारा लोपामुद्रा विद्या मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा धरती को हराभरा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रोटेरियन इंजीनियर आशीष अग्रवाल, रोटेरियन जितेन्द्र जैन, रोटेरियन विवेक मोहन अग्रवाल, रोटेरियन अमित सिसोदिया, रोटेरियन सुनील कपूर, रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, रोटेरियन रेखा कपूर, कुमारी आशा रानी तथा रोटेरियन मनोज आर. कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।