Agra News: Route diversion on 14 routes regarding Nagar Kirtan in Agra on Sunday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रविवार को इन 14 रास्तों पर नहीं आने दिया जाएगा किसी भी वाहन को. नगर कीर्तन को लेकर शहर के अंदर का रूट डायवर्जन जारी.
8 दिसंबर को सिक्ख समाज की धार्मिक नुमाइंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे नगर कीर्तन के संदर्भ आगरा के अपर उप पुलिस आयुक्त यातायात अरुण चंद ने ट्रैफिक डायवर्सन जारी किया।
1 यमुना किनारा मार्ग से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहे होकर करियप्पा चौराहे की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहे से पुरानी मंडी चौराहा या फूल सैयद चौराहे होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
2 करियप्पा चौराहे से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर बिजली घर या हाथी घाट की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करियप्पा चौराहे से पुरानी मंडी होकर अपने गंतत्व को जा सकेंगे।
3 सुभाष चंद्र बोस मूर्ति तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बालूगंज पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
4 सदर या क्लब की तरफ से आने वाला यातायात को तारघर चौराहे से मेहर टाकीज की तरफ नही जाने दिया जायेगा।समस्त प्रकार के वाहन करियप्पा , फूल सैयद चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
5 बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहे से समस्त प्रकार के वाहनों को तारघर चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
6 बिजली घर चौराहे से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को चील घर चौराहे से बालूगंज चौराहे की ओर नही जाने दिया जायेगा।यह समस्त वाहन चील घर चौराहे से अमर सिंह गेट से विक्टोरिया पार्क तिराहे से पुरानी मंडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
7 ताज व्यू कॉलोनी(आर्मी बेस तिराहे) से किसी भी प्रकार के वाहन बालूगंज पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
8 धूलिया गंज चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को घटिया चौराहे की ओर नही जाने दिया जायेगा।
9 रावत पाड़ा तिराहे से फुव्वारा चौराहे की तरफ आने वाले यातायात को रावत पाड़ा तिराहे से दरेसी नंबर 1 की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
10 पीपल गेट तिराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एम एम गेट की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।
11 हींग की मंडी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को कोतवाली की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
12 सेंट पीटर्स तिराहे से घटिया चौराहे की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को सेंट पीटर्स तिराहे से ही डायवर्ट किया जाएगा।
13 विजय नगर तिराहा पालीवाल पार्क विश्व विद्यालय से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
14 रघुनाथ टाकीज से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया चौराहे की ओर नही जाने दिया जायेगा।
नोट नगर कीर्तन मे शामिल होने वाली गाड़ियों को नही रोका जाएगा।

नगर कीर्तन मे स्वच्छता अभियान को समर्पित अपील करती हुई झांकी शामिल होगी. साथ ही सिक्ख समाज के नौजवान बच्चे नगर कीर्तन मार्ग को साथ साथ साफ करते चलेंगे. संत बाबा प्रीतम सिंह ,प्रधान कंवल दीप सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर, अलौकिक उपाध्याय,ज्ञानी कुलविंदर सिंह एवम पाली सेठी,परमात्मा सिंह ने सभी गुरु नानक लेवा संगत से भाग लेने की अपील की है.