आगरालीक्स …..आगरा में सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों की परिक्रमा लगेगी, इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है। 28 जुलाई की शाम से वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। ( Agra News : Route divert for Shiva Temple Parikrama in Agra)
आगरा में सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव मंदिर मेला पर शहर के चारों कोनों पर स्थापति शिव मंदिरों की परिक्रमा लगती है। 28 जुलाई रविवार शाम से परिक्राथियों की टोली परिक्रमा के लिए निकलेगी, सोमवार सुबह तक परिक्रमा पूरी होगी। इसके साथ ही सोमवार को बल्केश्वर का मेला लगेगा। इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है।