आगरालीक्स…आगरा में खुला RRR सेंटर. शहर के हर वार्ड में बनाया जाएगा. इस सेंटर में होने वाला है बहुत कुछ खास जो आ सकता है आपके काम
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान का शुभारंभ आज केंद्रीय मंत्री हरदी पुरी द्वारा नई दिल्ली में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर के वार्डों में RRR (REDUCE, REUSE, RECYCLE) सेंटर स्थापित किए जाने हैं। इन केंद्रों के माध्यम से घरों, दुकानों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से ऐसी सामग्री को एकत्र किया जाना है जिसका पुनः उपयोग (Reuse) अथवा पुनर्चक्रण (Recycle) के माध्यम से उपयोग किया जा सके।
नगर निगम आगरा द्वारा आज ताजगंज जोन कार्यालय परिसर में एक सेंटर का शुभारंभ नगर आयुक्त के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में प्रारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं पर्यावरण अभियंता इंजीनियर पंकज भूषण द्वारा किया गया इस मौके पर जोनल सेनेटरी अधिकारी अमान शाहिद, प्रोजेक्ट मैनेजर स्वच्छ भारत मिशन के के पांडे, फीडबैक फाउंडेशन के पीयूष कुमार एवं अन्य सदस्य , नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मुकेश यादव, लकी शर्मा उपस्थित रहे।
उक्त के अतिरिक्त नगर निगम मुख्यालय एवं बाबरपुर स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर भी इस प्रकार के स्थाई केंद्रों को स्थापित किया जाएगा, जिसमें जन सहभागिता करते हुए पुराने कपड़ों किताबों खिलौने लेदर कटिंग एवं अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री को एकत्र किया जाएगा एवं प्राप्त की गई सामग्री की स्थिति के अनुसार उसके रीयूज एवं री साइकिल किए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। घरों से प्राप्त छात्रों की पुरानी किताबों को नगर निगम की लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए रखा जाएगा। पुराने कपड़ों से सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से थैले तैयार करा कर उन्हें उपयोग में लाया जाएगा।
Reduce के अंतर्गत नगर निगम द्वारा सभी विभागों को पत्र लिखकर अपील की जाएगी कि उनके यहां प्रयुक्त होने वाले पेपर पर दोनों और टाइप किए जाने की व्यवस्था को अमल में लाया जाए ताकि कागज के उपयोग को कम किया जा सके। साथ ही विभिन्न कार्यालयों से निकलने वाले अपशिष्ट जिसमें पानी की बोतलें एवं कागज की रद्दी शामिल है, को नगर निगम के आर आर आर केंद्रों पर दिए जाने हेतु भी अनुरोध किया जाएगा। इस पूरे कार्य को सर्कुलर इकोनामी से भी जोड़ा जाएगा ताकि इन केंद्रों का संचालन एवं रखरखाव नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर नगर निगम द्वारा किया जा सके एवं पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका सहभागिता को पूर्ण किया जा सके।।
उक्त के संबंध में नगर के नागरिकों से अनुरोध है कि उनके घरों से निकलने वाले पुराने कपड़ों पुरानी किताबों एवं कॉपियों पुराने खिलौने एवं अन्य ऐसा सामान जो उनके उपयोग के लायक ना हो को नगर निगम के उक्त केंद्रों पर देकर इस सेवा कार्य में अपना सहयोग के साथ ही नगर को स्वच्छ रखने में भी अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।