Agra News : Rs 1100 crore business on Navratra in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में नवरात्र पर ही 1100 करोड़ का कारोबारै। किस सेक्टर में सबसे ज्यादा हुई बिक्री।
नवरात्र से ही बाजार में बूम आ गया है, नवरात्र की सबसे ज्यादा बिक्री और डिलीवरी शुक्रवार को हुई। दशहरा पर शनिवार के चलते शुक्रवार को ही वाहनों की डिलीवरी करा ली गई। ( Agra News : Rs 1100 crore business on Navratra in Agra)
सबसे ज्यादा 1500 कार और 4500 स्कूटी और बाइक की बिक्री
नवरात्र पर शुक्रवार को सबसे ज्यादा बिक्री और डिलीवरी आटोमोबाइल इंडस्ट्री की हुई। 1500 कारों की डिलीवरी दी गई, जबकि 4500 स्कूटी और बाइक की डिलीवरी हुई, इस सेक्टर में 200 करोड़ का कारोबार अनुमानित है।
प्रोपर्टी और ज्वैलरी में आया बूम
सोने के रेट बढ़ने के बाद भी लोगों ने जमकर खरीदारी की, ज्वैलरी की करीब 300 करोड़ की बिक्री का अनुमान है तो प्रोपर्टी खरीदने में भी लोग आगे रहे, रहने के साथ ही लोगों ने निवेश के लिए भी प्रोपर्टी खरीदी और 500 करोड़ का अनुमानित कारोबार हुआ।
नवरात्र पर किस सेक्टर में कितना कारोबार
प्रोपर्टी 500 करोड़
ज्वैलरी 300 करोड़
आटोमोबाइल 200 करोड़
कपड़े 30 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक 30 करोड़
बर्तन 10 करोड़
अन्य सामान की बिक्री 30 करोड़