आगरालीक्स…Agra News : . आगरा से अलीगढ़ की दूरी 65 किलोमीटर रह जाएगी, 3100 करोड़ से बाईपास बनेगा, एक घंटे में पहुंच जाएंगे अलीगढ़। ( Agra News : Rs 3100 crore 65 KM Agra -Aligarh expressway work start from MAy 2025#Agra )
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आगरा और अलीगढ़ के बीच 3100 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास बनाया जाएगा, इससे आगरा और अलीगढ़ के बीच की दूरी 90 किलोमीटर की जगह 65 किलोमीटर ही रह जाएगी और आगरा से अलीगढ़ पहुंचने में एक घंटे का समय लगेगा।
मई में शुरू हो जाएगा काम, एक घंटे में पहुंचेंगे अलीगढ़
नेशनल हाईवे आर्थारिटी आफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा का कहना है कि आगरा के खंदौली से अलीगढ़ तक बाईपास यानी एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इससे आगरा और अलीगढ़ के बीच की दूरी महज 65 किलोमीटर रह जाएगी। एक्सप्रेस वे को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 28 किलोमीटर का एकसप्रेस वे बनेगा, इसका काम मई में शुरू हो जाएगा इसके लिए दो कंपनी को टेंडर दिया गया है। दूसरे चरण में 37 किलोमीटर का एकसप्रेस वे बनेगा और दो साल में आगरा से अलीगढ़ के बीच एक्सप्रेस वे बन जाएगा। अभी आगरा से अलीगढ़ पहुंचने में दो से ढ़ाई घंटे लगते हैं, एक्सप्रेस वे बनने के बाद एक घंटे का समय लगेगा।