Saturday , 15 March 2025
Home आगरा Agra News: District Panchayat will carry out development in Agra with Rs 58.34 crores. Budget for 2025-26 presented….#agranews
आगरा

Agra News: District Panchayat will carry out development in Agra with Rs 58.34 crores. Budget for 2025-26 presented….#agranews

आगरालीकस…आगरा में 58.34 करोड़ से जिला पंचायत कराएगा विकास. जिला पंचायत का 2025—26 का बजट पेश. गांव की सड़कें बनेंगी आरसीसी, नाली खरंजा का भी होगा निर्माण…

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने बालूगंज स्थित जिला पंचायत सभागार में वित्त वर्ष 2025 26 के लिए शनिवार को बजट पेश किया। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार चाहर, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में विकसित गांव विकसित राष्ट्र के संकल्प के साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास का खाका तैयार किया। बजट के लिए आमंत्रित विशेष बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्यों ने बजट में हुए प्रावधान पर सहमति जताई। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने बताया कि बजट में अंत्योदय, गरीब किसान महिलाओं युवाओं के उत्थान के साथ विकसित गांव के संकल्प का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा जिला पंचायत का मूल मंत्र सभी का साथ सभी का विकास और सभी का प्रयास सिद्धांत पर आधारित है।

बजट में यह प्रावधान
सभी गांव में आरसीसी सड़क, खड़ंजा, इंटर लॉकिंग वह नाली निर्माण के लिए 15 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य और मरम्मत में गुणवत्ता पर फोकस किया जाएगा। प्रधानमंत्री सड़क योजना से छूटी सड़कों की मरम्मत व निर्माण के लिए सात करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। जलाशय निर्माण एवं सौंदर्यीकरण की व्यवस्था के लिए चार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। भूगर्भ जलस्तर बढ़ाने को जलाशय की आस पास पेड़-पौधे लगाने और लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाने के लिए चार करोड़ की धनराशि बजट में दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रतिभा बढाने के लिए तहसील में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 4: 50 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान चिल्ड्रन पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए बजट में चार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

महिला सशक्तिकरण पर रहेगा विशेष ध्यान
जिला पंचायत के बजट में अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने ग्रामीण क्षेत्र की गरीब असहाय एससी, एसटी, ओबीसी समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए जिला पंचायत उचित स्थान पर दुकान बनाकर महिलाओं का सहयोग करेगा। इस काम के लिए बजट में दो करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

ताज महोत्सव की तर्ज पर सजेगा बटेश्वर मेला
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वर में प्रति वर्ष लगने वाले मेले को ताज महोत्सव की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मेले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए बजट में एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

इन विकास कार्यों के लिए भी जिला पंचायत खर्च करेगा पैसा
वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए प्रस्तावित बजट में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने ग्रामीण क्षेत्र में सोलर लाइट के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपए, कूड़ा निस्तारण के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में विकास के लिए एक करोड़ रुपए, विज्ञापन मद के लिए बीस लाख की धनराशि, देवीय आपदा एवं महामारी बीमारी आकस्मिक मत खर्च के लिए भी 20 लाख रुपए, पौधा रोपण के लिए दस लाख , स्कूलों में खेल कूद के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसकी अलावा जिला पंचायत के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्ते के लिए पांच करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया सदस्यों का आभार
बालूगंज स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित बजट बैठक में बजट प्रस्तुतिकरण के उपरांत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश प्रदेश के साथ आगरा जनपद का हर गांव विकास के पथ पर गतिमान रहा है। विकास कार्य में सहयोग के लिए उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

जिला पंचायत सदस्यों की वार्ड समस्याओं पर भी हुआ चिंतन
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विभिन्न वार्डों की समस्याओं पर समाधान के लिए अधिकारियों से जवाब मांगे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया और सांसद राजकुमार चाहर ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

इनकी रही मौजूदगी
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया द्वारा बजट प्रस्तुतीकरण के दौरान फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चहर, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, अपार मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सभी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत की अधिकारी एवं बैठक में निर्धारित कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: The joy of Lathmar Holi spread in the temple of Shrimankameshwar Nath of Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ के डोले में बिखरा लठामार होली का...

आगरा

Agra News: Holi festival celebrated in Dayalbagh: Celebrated with joy, gaiety and devotion…#agranews

आगरालीक्स…“होली खेल है जाने सांवरिया सतगुरु से सर्व–रंग मिलाई”…दयालबाग में मनाया होली...

आगरा

Agra News: Traditional Holi fair held in Paliwal Park, Agra. Mayor said- Holi fair will be given a grand look…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में लगा पारंपरिक होली मेला. मेयर ने कहा—होली...

आगरा

Agra News: Gaur Purnima Maha Mahotsav was organized in ISKCON, Agra. Chaitanya Mahaprabhu’s Praktyotsav was celebrated with devotion…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन में हुआ गौर पूर्णिमा महामहोत्सव. भक्तिभाव से मनाया चैतन्य...

error: Content is protected !!