Monday , 24 February 2025
Home आगरा Agra News : Rs 375 crore for new township greater Agra #agra
आगराबिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra News : Rs 375 crore for new township greater Agra #agra

आगरालीक्स ….आगरा में नई टाउनशिप ग्रेटर आगरा का रास्ता साफ हो गया है, शासन से भूमि अर्जन के लिए 375 करोड़ रुपये बनेंगे। जानें नई टाउनशिप कहां बनेगी और क्या क्या होगा।

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना को​ पिछले दिनों मंजूरी दी थी। इसी के तहत आगरा सहित प्राधिक​रणों को नई टाउनशिप विकसित करने के लिए भूमि अर्जन लागत में आने वाले खर्च का 50 प्रतिशत तक सीड कैपिटल के रूप में 20 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाना है। इसके अतिरिक्त धनराशि का इंतजाम संबंधिक प्राधिकरण करेगा।
आगरा को 375 करोड़ मिलेंगे
आगरा में सीड कैपिटल से 375 करोड़ रुपये मिलेंगे, इसकी पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जिसके बाद आगरा में प्रस्तावित ग्रेटर आगरा का काम शुरू हो सकेगा।
780 हैक्टेयर भूमि प्रस्तावित
आगरा इनर रिंग रोड के दोनों ओर ग्राम रहनकलां, रायपुर, एत्‍मादपुर मदरा एवं बुढ़ाना में प्राधिकरण द्वारा लगभग 612 हैक्टेयर भूमि अर्जित की गई है. प्राधिकरण द्वारा इनर रिंग रोड के साथ ही पूर्व अर्जित भूमि लगभग 75 हैक्टेयर के साथ की गई लगभग 80 हैक्टेयर भूमि को लैण्‍ड पूलिंग के माध्‍यम से लिया जाना प्रस्‍तावित है. इस प्रकार लगभग 780 हैक्टेयर भूमि ग्रेटर आगरा के लिए प्रस्तावित की गई है.
जमीन के लिए देना होगा 520 करोड़ रुपये
100 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड व लैंड पार्सल योजना में 938 हेक्टेयर जमीन है। इसमें से 612 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण एडीए द्वारा किया जाना है, इसके लिए 520 करोड़ रुपये एडीए को भुगतान करना होगा। इसके बाद ही योजना आगे बढ़ेगी।
50 से लेकर 500 वर्ग मीटर के प्लाट, मेडिसिटी सहित और बहुत कुछ
ग्रेटर आगरा में रिहायशी और व्यावसायिक प्लांट आवंटित किए जाएंगे। सड़क, नाली, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं एडीए विकसित करेगा। 50 से लेकर 500 वर्ग मीटर के प्लाट की बिक्री की जाएगी। मेडिसिटी भी विकसित की जाएगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Blood donors honored in SNMC, Agra #Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा में रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने...

बिगलीक्स

Agra News : Taj Express cancel till 5th March 2025#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा से दिल्ली ताजएक्सप्रेस पांच मार्च तक रद,...

आगरा

Obituaries of Agra on 24th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Highschool Hindi & Intermediate Military Science exam today#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा, पहली...

error: Content is protected !!