आगरालीक्स… आगरा में चार दिन के लिए आज से चार दिन के लिए रास्ता बंद, रूट डायवर्जन देखने के बाद ही घर से निकलें।
रेलवे के अनुसार आगरा मंडल के ईदगाह यार्ड पर समपार फाटक सं. 77 (किमी 81/4C-4A) (रुई की मंडी, शाहगंज) पर गेट अनुरक्षण का कार्य दिनांक सात नवंबर 2022 से 10 नवंबर 2022 तक होना है. रेल प्रशासन ने बताया कि यह कार्य समपार पर सडक यातायात को रोके बिना नहीं किया जा सकता है. यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है. रेल प्रशासन द्वारा गेट अनुरक्षण का कार्य के कारण 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से दस नवंबर को रात 12 बजे तक के लिए गेट बंद रहेगा. गेट बन्द के दौरान रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात का वैकल्पिक मार्ग रावली पुल से गुजारने की व्यवस्था की गयी है.मलपुरा, जगनेर, धनौली, खेरिया मोड, अर्जु्न नगर आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग काम करने के लिए रूई की मंडी रेलवे फाटक को रोजाना क्रॉस करके आते व जाते हैं. ऐसे में 4 दिन तक ये फाटक बंद रहेगा,जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.