Agra News : Sampling of 32 contact of American return 34 year old corona positive in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में अमेरिका से लौटे कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों के साथ ही संपर्क में आए 32 लोगों के सैंपल लिए गए।

युवक के संपर्क में आने वाले 92 लोगों को चिन्हित किया गया है, इसमें अपार्टमेंट में रहने वालों के साथ ही घर पर काम करने वाले नौकर हैं।
दयालबाग में अपने घर 30 दिसंबर को अमेरिका से पत्नी के साथ लौटे 34 साल के युवक की मंगलवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक के जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेज दिए गए हैं जिससे पता चल सके कि युवक कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हुआ है। इसके साथ ही युवक की पत्नी सहित परिवार, रिश्तेदार और अपार्टमेंट में संपर्क में आए 32 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
कोरोना को लेकर सतर्कता
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बरती जा रही है, कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले 92 लोग चिन्हित किए गए हैं। इन लोगों के सभी स्वास्थ्य विभाग की टीम स्क्रीनिंग करने के बाद सैंपल लेगी। जिससे कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उसे आइसोलेट किया जा सके और संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।