Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: Santosh Sharma became the state president of the National Trade Board in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Santosh Sharma became the state president of the National Trade Board in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष बने संतोष शर्मा. पेठा, जूता, सर्राफा और जरदोजी के व्यवसाय की समस्याओं को दूर कर विकसित करने पर भी होगा जोर

ताजनगरी के मुख्य व्यवसाय (पेठा, जूता, सर्राफा और जरदोजी) के साथ फिरोजाबाद का कांच उद्योग सहित प्रदेश भर की विभिन्न व्यवसायिक समस्याओं को सरकार के साथ मिकलर सुलझाने और व्यवसाय को विकसित करने पर काम किया जाएगा। व्यापार मण्डल का विस्तार जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक समस्त उप्र में किया जाएगा, जिससे लघु व कुटिर उद्योग को भी बढ़ावा मिले। डिजिटल माध्यम के जरिए व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कमेटी में शामिल विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही एक टीम गठित की जाएगी। जिसमें विशेषज्ञों के रूप में सीए, टैक्स एडवाइजर, अधिवक्ता शामिल होंगे। यह आश्वासन राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष आगरा के व्यवसायी व समाजसेवी संतोष कुमार ने दिया।

संतोष शर्मा के प्रदेशाध्यक्ष पद की घोषणा संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में मम्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके शर्मा ने की। सभी कार्यक्रम का शुभारम्भ बांके बिहारी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यापर्ण कर किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की दूरगामी दृष्टि से व्यापार की प्रगति जातिवाद, परिवारवाद से पर उठकर वन नेशन, वन टैक्स की विचारधारा से प्रेरित संगठन सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम करेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुटिर व लघु उद्योग से जुड़े छोटे व्यापारियों के उत्थान पर विशेष कार्य किया जाएगा। व्यापारियों का डाटा लीक होने का बहुत बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे को जीएसटी एक्ट के दायरे में शामिल कर दण्डनीय अपराध में शामिल करना चाहिए।

इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत प्रदेशाध्यक्ष संतोष कुमार ने राम नाम का पटका व इलायची की माला पहनाकर किया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम के भजनों की भक्तिमय गंगा बही। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक पीएल शर्मा, चिन्मय भारद्वाज, विनीत शर्मा, मनीश शर्मा, कौशल सिंघल संजय शर्मा, जितेन्द्र रावत, शैलेन्द्र शर्मा, सुशील माहेश्वरी, मुकेश गोयल, शैलेश पाठक, गौतम सेठ, अवधेष उदैनिया, अमित गोस्वामी, राजेश शर्मा, भरत शर्मा, चौ. मंजीत सिंह, संदीप गोयल, अशोक अरोरा, संजय अग्रवाल, वीईके वर्मा, पियूष गुप्ता, मेष तिवारी, वीके जैन, अंशुमन बावरी, राजीव आनन्द, संजीव अग्रवाल, स्वराज वर्मा, राजेश बंसल, अंकुर अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Agra News: More than 600 school children in Agra were told what and how “safe and unsafe touch” is…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 600 से अधिक स्कूली बच्चों को बताया क्या और कैसे...

आगरा

Obituaries of Agra on 7th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 7 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...