Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News : Sarkar Hospital owner Senior Gynecologist Dr Varun Sarkar Passes Away #agra
आगरालीक्स …आगरा के सरकार हॉस्पिटल के संचालक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बरुण सरकार का निधन, वे वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्त्री रोग में मेल डॉक्टर और शहर के पहले हॉस्पिटलों में से एक सरकार हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बरुण सरकार के निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।

सरकार हॉस्पिटल, दिल्ली गेट के संचालक, एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बरुण सरकार ने 1963 में एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की, इसके बाद 1971 में एसएन मेडिकल कॉलेज से ही एमएस की। मेल डॉक्टर होते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में प्रैक्टिस करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज में रहते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ तैयार किए। देश विदेश में उनके पढ़ाए हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
कई दिन से चल रहे थे बीमार
आईएमए के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. आालोक मित्तल ने बताया कि डॉ. बरुण सरकार कई दिनों से बीमार चल रहे थे, वे आगरा में रहकर इलाज करा रहे थे। तीन दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी शनिवार को डॉ. बरुण सरकार का निधन हो गया।
स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में बनाई पहचान
डॉ. बरुण सरकार ने आगरा के पहले हॉस्पिटलों में से एक सरकार नर्सिंग होम शुरू किया और स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अलग पहचान बनाई। सिस्ट के आपरेशन से लेकर स्त्री रोग से जुड़ी कई बीमारियों में दूर दराज से मरीज उनसे परामर्श लेने के लिए आते थे। सरकार हास्पिटल से अंतिम यात्रा दोपहर 12.30 बजे ताजगंज मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी।