आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ाई गईं. ठंड और शीतलहर के कारण प्रशासन ने जारी किए आदेश…जानें कब तक बढ़ीं छुट्टियां
आगरा में स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर से बढ़ाई गई हैं. शीतलहर, कोहरा के कारण कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं. डीएम द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से यह सूचना दी गई है कि वर्तमान में चल रही अत्यधिक ठंड, शीतलहर, घना कोहरा को ध्यान में रखते हुए कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के समस्त बोर्डों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है.
बता दें कि आगरा में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण स्कूलों में दो दिन की छुट्टी 27 दिसंबर से लगातार छुट्टियां चल रही हैं.आने वाले दिनेां में मौसम विभाग ने ठंड का और अधिक प्रभाव बताया है जिसके कारण आने वाले दिनों में भी छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती है.
आगरा में दो दिन से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है. गलनभरी सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है. सुबह से लेकर रात तक एक जैसा मौसम हो गया है. तापमान लगातार नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा और यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन तक घना कोहरा और कोल्ड डे कंडीशन बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आ सकती है.