Agra News: Security will be alert regarding Ganesh Visarjan and Barawafat in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल गणेश विजर्सन भी और बारावफात भी. सुरक्षा रहेगी चौकस. प्रशासन की अपील—हर्षोल्लास एवं परंपरागत तरीके से भाईचारे के साथ मनाएं पर्व…
आगरा में कल गणेश चतुर्दशी के साथ ही बारावफात है. इसको लेकर सुरक्षा कड़ी गई है. एक दिन पहले ही डीएम ने पर्वों को लेकर पीस कमेटी की बैठक की जिसमें उन्होंने गणेश चतुर्थी एवं बराबफात पर्व को हर्षोल्लास एवं परम्परागत तरीके से भाई चारे के साथ मनाने को कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी गैर परम्परागत जूलूस को किसी भी प्रकार की अनुमति न दी जाए. बैठक में सर्व प्रथम अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा शासन द्वारा जारी गाइड लाइन से सभी उपस्थित गणमान्य जनों व मौलवी, धर्मगुरुओं को अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सभी संबंधित थानों में पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई है तथा जुलूस हेतु रूट का चयन किया जा चुका है। बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बारावफात के त्योहार पर जुलूस निकाले जाते हैं तथा रोशनी की जाती है, उन्होंने पेयजल, विद्युत, साफ सफाई, प्रतिबंधित जानवरों को बाड़ों में बंद कराया जाना सुनिश्चित करने जैसी मागों को रखा, जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों तथा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि सड़क, पानी, बिजली, साफ सफाई इत्यादि हेतु एक बार फिर समीक्षा कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद आगरा सुलहकुल की परंपरा का तथा शांतिप्रिय जनपद है। यहां पर समस्त पर्व व कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है। आगामी त्योहारों को शांति एंव सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं,जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों को बताया कि आगामी बारावफात का पर्व परांपरागत तरीके से ही मनाया जाये। कोई भी नयी प्रथा न प्रचलित की जाए।पर्व के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुये पाया जायेगा, तो विधिक कार्यवाही की जायेगी। कहा कि अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने का कार्य करते है। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दिया जाये । उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर दण्डात्मक कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पीस कमेटी को दायित्व देते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें समाज के युवाओं को संदेश देने कि वह बहकावे में आकर,अफवाह, जोश व उत्साह में कोई ऐसा काम न करें जो विधि विरुद्ध हो। उन्होंने सभी की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की बात कही।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने कहा कि जुलूस के साथ आयोजकों द्वारा वालेटियर्स भी लगाये जाएं,वालेटियर्सों को यह जिम्मेदारी दी जाए कि कार्यक्रम आरम्भ से लेकर समापन तक जुलूस के साथ रहें, कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की स्वयं कानून हाथ में न लें। उन्होंने कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र ले जाना प्रतिबंधित है,पर्व के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुये पाया जायेगा, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी,अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दिया जाये तथा तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचित करें।