आगरालीक्स…आगरा के केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस को तस्वीरों में देखिए. अगली पीढ़ी की चिकित्सा और डिजिटल तकनीकों द्वारा समर्थित, जानिए 30 से अधिक विशेषताओं के बारे में
आगरा में बाग मुजफ्फर खां, सेंट जाॅन्स काॅलेज के नजदीक, रघुनाथ मेडिकल काॅम्पलेक्स में केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (केपी हाॅस्पिटल) शुरू होते ही चर्चाओं में है। कहा जा रहा है कि शहर के मध्य इस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल तक आपात स्थिति में महज आधे घंटे में ही पहुंचा जा सकता है। अस्पताल में 30 से अधिक विशेषज्ञताओं वाले विभाग, डाॅक्टर, सर्जन, प्रत्यारोपण सर्जन, क्रिटिकल केयर, आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ, नर्सिंग और सहायक कर्मचारियों की अनुभवी टीम मौजूद है।
यहां कार्डियोलाॅजी, क्रिटिकल केयर, न्यूरोसर्जरी, पल्मोलाॅजी, गैस्ट्रोएंटरोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी, यूरोलाॅजी, पीडिएट्रिक एंड नियोनेटल सर्जरी, ईएनटी, डर्मेटोलाॅजी, पेन मैनेजमेंट, रेडियोलाॅजी के साथ ही इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर, इनपेशेंट फैसिलिटी, रेडियोलाॅजी, ओपीडी सर्विसेज, एनआईसीयू, पीआईसीयू, सीएसएसडी फैसिलिटी, पैथोलाॅजी, फार्मेसी, एंबलुेंस की पूरी सुविधा है। मेडिकल इमरजेंसी के लिए 0562-2650000 और अप्वाइंटमेंट- 18001200301 नंबरों पर फोन किया जा सकता है।