आगरालीक्स…आगरा में The Baby Show और Christmas Carnival में बच्चों की जमकर मस्तियां…बचपन प्ले स्कूल के बच्चों का फोटोज में देखें मस्तीभरा टैलेंट
बचपन कमला नगर, बचपन सिकंदरा, आगरा का बचपन कमला नगर, आगरा में The Baby Show & Christmas Carnival का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभोर सिंह निदेशक बचपन ट्रांस यमुना, प्रियांगी लेडेय एवं विभा सारस्वत ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, सिकन्दरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, बचपन के बच्चों के भविष्य के बारे में ज्ञान दिया। इस अवसर पर रंग बिरंगी पोशाकों में सभी बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी Christmas Carnival का लुत्फ उठाया, बच्चों के अभिभावकों ने स्वयं को गौरान्वित महसूस किया तथा उनके प्रयासों को सराहा।
Baby Show का वह मंच था जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। इसके लिए बचपन… कमला नगर, और भावना एस्टेट, सिकंदरा, आगरा और एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, आगरा के निदेशक गुंजन गर्ग व प्रधानाचार्य मोहित गर्ग ने अपनी पूरी टीम परनिता निगम (Counselor), दीप्ति चौहान ( Coordinator of AHPS, Agra) सभी बचपन और एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के अध्यापिकाओ का सहयोग रहा। जिन बच्चों का परिणाम अच्छा रहा उन सभी को पुरस्कृत किया गया । अन्त में प्रधानाचार्य मोहित गर्ग और निदेशक गुंजन गर्ग ने अवसर पर आये हुये सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ।