आगरालीक्स…आगरा में रक्षाबंधन पर भाई—बहन का एक साथ उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में चयन…उपलब्धि हासिल कर बढ़ाया मान
रक्षाबंधन भाई बहन का पर्व है और आगरा के रहने वाले भाई बहन ने एक साथ रक्षाबंधन पर्व पर उपलब्धि हासिल कर मान बढ़ाया है. दोनों भाइ्र बहन का उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज, जूनियर डिवीजन) में चयन हुआ है.

खंदौली के नगला अर्जुन में रहने वाली शैलजा की 51वीं रैंक आई है जबकि उनके भाई सुधांश की 276वीं रैंक है. इनके पिता आरबी मौर्य भी सेवानिवृत न्यायाधीश है जबकि शैलजा के बड़े भाई अर्जित सिंह भी भदोही में सिविल जज के पद पर हैं.