Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Agra News: Shooters of District Rifle Association Agra won 6 medals…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शूटरों ने जीते छह पदक. तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज किए अपने नाम. डीएम ने किया इनका सम्मान
पांचवी इंडियन रेवेन्यू ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में आगरा के 10 शूटरों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विभागीय प्रतियोगिता में आईआरएस जयंत मिश्रा ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल मे स्वर्ण पदक, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में स्वर्ण पदक एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। आईआरएस वृंदा देसाई ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में रजत पदक प्राप्त किया। यह दोनों अधिकारी जिला राइफल एसोसिएशन आगरा के सदस्य हैं। ओपन प्रतियोगिता में डॉ. हिमालया सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में कांस्य पदक प्राप्त किया। रोहित जैन ने 50 मीटर प्रोन राइफल में कांस्य पदक प्राप्त किया। आदित्य चौहान ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में छठा स्थान प्राप्त किया, कृतिका सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वूमेन में 11 स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में जिला राइफल एसोसिएशन आगरा के सफल प्रदर्शन पर जिलाधिकारी नवनीत चहल ने खिलाड़ियों को अपने आवास पर सम्मानित किया एवं आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी के विषय में कोच हिमांशु मित्तल एवं रोहित जैन ज्वाइंट सेक्रेट्री अप स्टेट राइफल एसोसिएशन से विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने रोहित जैन एवं हिमांशु मित्तल को वर्ड शूटिंग पैराशूटिंग में अंतरराष्ट्रीय जज बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर डीसीपी सिटी विकास कुमार, अपर जिला अधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी, उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक रैना, हरि सिंह यादव अध्यक्ष ओलंपिक एसोसिएशन आगरा, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता हरिओम सिंह, आमिर बैग, दक्ष गौतम, ऋषभ गोयल आदि ने प्रतिभागीयो को बधाई दी।