Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan concludes…#agranews
आगरालीक्स…श्री बांकेबिहारी सत्संग समिति का 20वां एकादशी उद्यापन संपन्न. युवा वर्ग में बढ़ रही धर्म के प्रति आस्था
श्री बाँके बिहारी सत्संग समिति(रजि.) द्वारा कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित 20वाँ दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह आज बृहस्पतिवार को भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य संचालनकर्ता कुसुम बसंल ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से युवा वर्ग में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। साथ ही बताया कि आगरा ही नहीं विभिन्न शहरों और राज्यों से भी पधारे यजमानों ने उद्यापन कार्यक्रम संपन्न किये। शुभारंभ श्री बाँके बिहारी जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया। संरक्षक रूपकिशोर बंसल, एस बी मित्तल, नीरज अग्रवाल और रामप्रकाश अग्रवाल ने ब्राह्मणों और सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी समिति सदस्य एस बी मित्तल ने संभाली। इसके बाद सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ एवं आचार्य श्री सुभाष चन्द्र शास्त्री जी द्वारा व्यास पूजन पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया गया।
समिति सदस्य डॉ. रामानुज भारद्वाज ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को सनातन धर्म हेतु संकल्प लेने का अनुरोध करते हुए बच्चों को धर्म और संस्कार देने का आग्रह किया। समिति की सदस्य सुमन शर्मा ने उद्यापन के दोनों दिन पूजा संबंधित व्यवस्थाएं संभाली तो वहीं अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, विशाल मित्तल, रमाकांत गुप्ता, इशांक अग्रवाल ने अन्य व्यवस्थाओं को संभालते हुए सभी ब्राह्मणों और अतिथियों को भोज कराया। मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि समिति का आगामी 21वाँ सामुहिक एकादशी उद्यापन 08 व 09 मई 2025 को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान संदीप मित्तल ने बताया कि समिति प्रति वर्ष केवल एकादशी उद्यापन ही नहीं बल्कि नवरात्र भंडारे, चाय वितरण खिचड़ी वितरण जैसे छोटे बड़े अन्य धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम निरंतर करती रहती है। समिति के प्रदीप मित्तल, आशोक बाबू गुप्ता, अजय अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, प्रवीन गोयल, राकेश कुमार सिंघल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, प्रभुदयाल सिंह,अशोक अग्रवाल, बनवारीलाल अग्रवाल, विकास बसंल (लड्डू भइया) आदि सदस्यगणों ने उपस्थित रह कर आयोजन को सफल बनाया।