3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Shri Krishna Leela Centenary Year Festival concludes in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में श्री कृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव का हुआ समापन. गौशाला में माता की सेवा कर अगले वर्ष श्री कृष्ण लीला महोत्सव को और अधिक भव्यता देने का संकल्प
आगरा शहर के मध्य 14 दिनों के लिए मथुरा, गोकुल, वृंदावन धाम का पवित्र पावन अनुभव प्रदान करने वाली श्री कृष्ण लीला का हवन के साथ समापन हुआ। वाटर वर्क्स स्थित गौशाला में श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा आयोजित श्री कृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव का समापन सोमवार को गौशाला प्रांगण में बने मंदिर पर हवन के साथ हुआ। वैदिक रीति से ब्राह्मणजनों ने समिति के पदाधिकारी से हवन की विधि पूर्ण कार्रवाई। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा वर्ष भर समय अंतराल पर कार्यक्रम होते रहेंगे ताकि लोगों का जुड़ाव श्री कृष्ण लीला महोत्सव से वर्ष भर जुड़ाव बना रहे।
महामंत्री विजय रोहतगी की ने शहरवासियों का भक्तिमय आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। लीला संयोजक शेखर गोयल ने कहा कि इस वर्ष लीला मंचन में कई नए जुड़ाव किए गए थे जिसमें लोगों को सर्वाधिक बांके बिहारी प्राकट्य लीला, मदन मोहन लीला एवं नरसी भात लीला ने आकर्षित किया। समापन समारोह में सर्वप्रथम गणेश एवं हनुमान जी की वंदना कर श्री कृष्ण को समर्पित हवन किया गया। इस अवसर पर संजय गर्ग, विष्णु अग्रवाल, पीके मोदी, मनोज बंसल, कैलाश खन्ना, गिरीश सिंघल, अनूप गोयल, अशोक गोयल, विनीत सिंघल, सुजाता अग्रवाल, नीरू रोहतगी, दिनेश गुप्ता, तनु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।