Agra News: Gang rape incident inside cafe, three accused arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कैफे के अंदर छात्रा के साथ गैंगरेप. नये अड्डे बन रहे रेस्टोरेंट—कैफे. केबिन बनी होती हैं, तय होती है घंटे भर की रकम…
आगरा के सदर स्थित जिस कैफै में छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है,उसे कैफे के अंदर केबिन बनी हुई थी. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि कैफे का सीसीटीवी भी खबरा मिला है. वहां केबिन बने हुए हैं. पुलिस ने संचालक को भी नोटिस दिया है. इस मुकदमे में उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. कैफे के अंदर केबिन का यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले संजय प्लेस में भी एक रेस्टोरेंट के अंदर केबिन बने हुए थे जहां से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में युवक—युवतियों को अरेस्ट किया था. होटल्स में तो कई बार रेड मारी जा चुकी है और कमरों के अंदर से आपत्तिजनक हालत में कपल्स को भी पकड़ गया है. लेकिन रेस्टोरेंट और कैफे भी अब नये अड्डे बन रहे हैं.
ये है पूरा मामला
आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कॉलेज जा रही थी. उसे रास्ते में युवक मिले वे उसे सदर के सौदागर लाइन स्थित कैफे में ले गए. आरोप है कि कैफे में बनी कैबिन में छात्रा के साथ युवकों ने सामूहिक रेप किया. उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया.
छात्रा को करने लगे ब्लैकमेल
इसके बाद छात्रा को युवक ब्लैकमेल करने लगे, उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगे. छात्रा ने पैसे देने से इन्कार कर दिया तो छात्रा के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.
सोशल मीडिया पर छात्रा के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर उसके परिजनों को पता चल गया. उन्होंने छात्रा से पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी, बताया कि प्रवीन, अरुण और यशपाल ने उसे कैफे में ले जाकर रेप किया. पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, लेकिन सीसीटीवी बंद मिले। थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है.