Agra News: Shri Rudra Mahayagya concluded with full offering at Shri Somnath Dham…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के श्री सोमनाथ धाम पर पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ सप्त दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ…
श्री सोमनाथ धाम शाहगंज आगरा पर सप्त दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ संपन्न। योगी शंकर नाथ के सानिध्य में सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। उन्होंने बताया कि विश्व कल्याण हेतु हर साल श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। यह 26वां श्रीरूद्र महायज्ञ है। आज के इस अवसर पर 23 बच्चों के निशुल्क यज्ञोपवीत (जनेऊ )संस्कार हुए।

पंडित दौलतराम शास्त्री, पंडित विनोद शास्त्री, पंडित भूपेंद्र शर्मा, योगी रुद्रनाथ, विश्वनाथ, मनीष नाथ, केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, गुरु सेवक हेमंत भोजवानी, एसडीएम सदर परीक्षित खटाना, चंद्र प्रकाश सोनी, महेश मंघरानी, सूर्यप्रकाश भरत मंगलानी, सुंदर लाल हरजानी, श्याम भोजवानी, जय प्रकाश धर्मानी, घनश्याम खियानी, टीकम लालवानी, नरेश लखवानी, प्रदीप बनवारी, जगदीश तोरानी, dr रामबाबू हरित, सुशील नोतनानी, मनोज नोतननी, श्याम मुलानी, चंद्र प्रकाश धनकानी, राजेश राजू लालवानी, सीपी नाथवानी, जय कलवानी आदि मोजूद रहे।