आगरालीक्स…आगरा में मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा.
बीएस फार्म हाउस सेमरी का ताल देवरी रोड आगरा पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस पर व्यास पीठ पर विराजमान पूज्य भागवत किंकर परम श्रद्धेय पंडित श्री सौनेन्द्र कृष्ण शास्त्री “वत्सल जी महाराज” श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया गया. मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई इस कथा में प्रभु की भक्ति में लीन ईश्वरीय रसपान सभी भक्तों ने ग्रहण किया. बिहारी जी की जय जयकार राधे राधे की गूंज के बीच वृंदावन से आए म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने संगीतमई अपनी प्रस्तुति दी. भक्तों ने खूब झूमते नाचते राधा रानी के दरबार में नृत्य किया. परीक्षित बने बनी सिंह चाहर सीमा देवी. विशाल आरती अपरांत प्रसाद का वितरण हुआ. पवन सिंह चाहर द्वारा सभी भक्तों का आभार किया गया.