आगरालीक्स…आगरा के श्यामप्रेमी खाटू श्यामजी में लगाएंगे दिव्य छप्पन भोग. 10 को निशान यात्रा, संकीर्तन और 11 को छप्पन भोग का होगा आयोजन..
श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से खाटूश्यामजी में आयोजित होने जा रहे संकीर्तन महोत्सव के लिए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर से 9 दिसंबर को बसें राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर प्रस्थान करेगी। गुरुवार को खाटू श्याम मंदिर परिसर में निशान यात्रा, श्री संकीर्तन एवं छप्पन भोग महोत्सव-2023 के आमंत्रण-पत्र का विमोचन किया। ट्रस्टी अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 10 और 11 दिसंबर को खाटू श्याम धाम में होने जा रहा है जिसमे 9 दिसंबर को रात 9 बजे जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर से सैकड़ों श्रद्धालु बसों के माध्यम से खाटू श्याम जी प्रस्थान करेंगे। अब तक करीब 850 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन ट्रस्ट को करा दिया है।
ट्रस्ट से जुड़े विष्णु शर्मा अभिषेक ने बताया कि खाटू धाम में 10 दिसंबर को प्रातः 10 बजे रिंगस से खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली जाएगी और शाम को प्रख्यात भजन गायिका अंजली द्विवेदी भवन पर अपने भजनों से श्याम बाबा को रिझायेंगी। 11 को श्रद्धालुओं के लिए श्याम रसोई का आयोजन और दिव्य छप्पन भोग सजाया जायेगा। इस अवसर पर अरुण कुमार मित्तल, अभिषेक गोयल, कृष्ण मुरारी सिंघल, अंकित बंसल, मनीष बंसल, अरुण श्रीवास्तव, जतिन गर्ग, अर्पित मित्तल, सोमेंद्र चौहान, अनिल कुमार गुप्ता, मनीष गोयल, प्रिंस जैन, यश गर्ग, मधुर गुप्ता, ऋषिक मांगलिक आदि मौजूद रहे।