Agra News: Balkeshwar Sitaram Colony wall fell in Yamuna…#agranews
Agra News: UP Board High School and Intermediate Examination from 22nd February. Examination will be held at 174 centers…#agranews
आगरालीक्स…यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से. 174 केंद्रों पर होगी परीक्षा…जानें आगरा में कितने बच्चे देंगे परीक्षा, पहली परीक्षा किस विषय की
यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। 22 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। पहले दिन हिंदी की परीक्षा से शुरुआत होगी। नौ मार्च को परीक्षाएं संपन्न होंगी। आगरा से इस वर्ष करीब 1.23 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने जिले में पहली सूची जारी कर 174 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिला समिति की बैठक के बाद केंद्रों की अंतिम सूची का निर्धारण होगा। बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही विद्यार्थियों की धड़कन भी बढ़ गई है.