आगरालीक्स (20th October 2021 Agra News)… आगरा में 64500 के पार पहुंची चांदी. सोने के दाम भी तेजी से बढ़े. जानिए आज के भाव.
आगरा में सोने—चांदी के दामों में इजाफा हो रहा है। फेस्टिव सीजन में बाजार में बूम का असर सोने चांदी की खरीद पर भी दिख रहा है। चांदी लगातार तेज होती जा रही है। बुधवार को वायदा बाजार में चांदी के दाम 64500 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए। कारोबार के दौरान चांदी 150 रुपये उछल कर 64600 रुपये प्रति किलो पर थी। कल इसमें एक हजार रुपये से अधिक का इजाफा हुआ था। आज यह अपने उच्चतम स्तर 64784 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। जबकि सबसे कम 64386 रुपये प्रति किलो पर रही।

सोने के दाम भी अब बढ़ रहे
वायदा बाजार में भी सोने के दाम अब रिकॉर्ड बनाने की ओर धीरे—धीरे बढ़ रहे हैं। बुधवार को यह 47420 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। सुबह 47355 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले। यह अपने न्यूतनम स्तर 47320 रुपये प्रति दस ग्राम तक गए। कारोबार के दौरान इसमें 140 रुपये का इजाफा हुआ।