Agra news: Sindhi society rejoices over declaration of holiday on Jhulelal Jayanti, expresses gratitude to CM
आगरालीक्स… झूलेलाल जयंती पर प्रदेश में अवकाश घोषित किए जाने पर सिंधी समाज में खुशी की लहर। सीएम योगी आदित्यनाथ का जताया आभार।
नई छुट्टियों में शामिल की है झूलेलाल जयंती
प्रदेश सरकार द्वारा नई छुट्टियों में सिंधी समाज के ईष्टदेव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जयंती पर छुट्टी घोषित कर दी है। इससे सिंधी समाज में खुशी व्याप्त है।
पिछले काफी वर्षों से समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा निरंतर झूलेलाल जयंती पर छूट्टी घोषित करने की मांग प्रदेश सरकारों से की जा रही थी। सिंधी समाज ने सीएम द्वारा दिये गये सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से
श्र सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर गुरु शंकरनाथ योगी, समाजसेवी हेमंत भोजवानी, श्रीकृष्ण गोशाला के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी, जयप्रकाश धर्मानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, भोजराज लालवानी, चिम्मन पेरवानी, मनोज नोतनानी, सुन्दर चेतवानी, प्रदीप वनवारी, सूर्यप्रकाश मदनानी, पार्षद प्रकाश केसवानी, पार्षद उमेश पेरवानी, तुलजाराम, लालचंद मोटवानी, सुनील करमचंदानी, हरीश टहलयानी, कहैन्या सोनी, लक्ष्मण कल्याणी, नरेश लखवानी, विजय भाटिया, भारत मंगलानी, घनश्याम ख्यानी, टीकम लालवानी आदि शामिल है।
इन्होंने भी जताई खुशी
सिंधी समाज के जग्गी तौरानी, भगवान आवतानी, वासुदेव चंदानी, पंडित भूपेंद्र शर्मा जी, लक्ष्मण भावनानी, संजय नोतनानी, मनीष हरजानी, दिनेश नोतनानी, मोतीराम अमूलानी, मनोज भाटिया, ईल्ली भाई, घनश्याम मूलानी, के लाल तृलोकानी, प्रकाश मंगवानी आदि ने भी खुशी और आभार प्रकट किया है।