Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Six miscreants who assaulted and robbed a liquor merchant were caught by the police…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शराब व्यापारी को मारपीट कर लूटा रुपये और एक्टिवा लूटा. पुलिस ने छह बदमाश किए अरेस्ट
आगरा में शराब व्यापारी को मारपीट कर रुपये और एक्टिवा लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. थाना सदर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने छह बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से एक्टिवा बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
आगरा में शराब व्यापारी से मारपीट कर रुपये और एक्टिवा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. थाना सदर, एसओजी और सर्विलांस टीम ने इस वारदात का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को अरेस्ट किया. पुलिस ने इनके पा से 31 हजार से अधिक कैश, दो बाइक, एक एक्टिवा, एक मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस और पाइप बरामद किया है. डीसीपी सूरज राय ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया है. टीम में इंस्पेक्टर नीरज शर्मा, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई अंकुर मलिक, एसआई हरीश चौधरी, एसआई चित्र कुमार, एसआई सोनू कुमार शामिल रहे.