Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra news: Six new hi-tech Rajdhani buses gifted to Agra before Holi, will be able to return from Lucknow within a day, CM flagged off 175 buses
आगरालीक्स…आगरा को होली से पहले छह नई हाईटेक राजधानी बसों की सौगात। आगरा से लखनऊ के बीच होंगी संचालित। सीएम योगी ने आज 115 बसों को हरी झंडी दिखाई।
यूपी में आई हैं 76 नई राजधानी बसें

उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम के आगरा संभाग के रीजनल मैनेजर अशोक कुमार ने आगरालीक्स को बताया यूपी में 115 नई बसें शुरू हुई हैं। इसमें 76 राजधानी बसें हैं। यह प्रदेश के सभी 75 जिलों से लखनऊ के लिए चलेंगी। इसके अलावा 39 साधारण बसें हैं।
पैनिक बटन भी, रोडवेज की वेबसाइट से बुकिंग
आगरा को छह राजधानी बसें मिली हैं, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें पैनिक बटन है। सीसीटीवी लगा है। बस में यात्रा के दौरान पीड़ित व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर आठ मिनट में पुलिस सहायता मिल सकेगी। रोडवेज की वेबसाइट से इनके टिकट की बुकिंग हो सकती है।
सुबह साढ़े नौ बजे तक लखनऊ पहुंचेंगी
हाईटेक राजधानी बसों की टाइमिंग को इस तरह से रखा जाएगा कि यह सुबह साढ़े नौ बजे तक लखनऊ पहुंच जाएंगी। शाम को लखनऊ से अपने जिलों को लौट जाएंग। ऐसे में अगर कोई लखनऊ में अपने किसी काम के लिए आते हैं तो उनके पास एक दिन में ही काम कराकर वापस लौटने का मौका होगा।
सीएम योगी ने अपने आवास से दिखाई हरीझंडी
सीएम योगी ने अपने आवास से बसों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यात्री अपने मोबाइल से खाना और नाश्ते का आर्डर भी दे सकेंगे। इसके आलावा आने वाले दिनों में एक लाख गांवों को परिवहन सेवा से जोड़ने का काम किया जाएगा।