Agra News : SNMC, Agra Dr. Arpita became doctor to fulfill father dream, Success story#Agra
आगरालीक्स …Agra News : नवरात्र चल रहे हैं, बेटियों पर हमें गर्व है, बेटी आगरा के एसएन की डॉ. अर्पिता चौरसिया जैसी, पापा डॉक्टर नहीं बन पाए तो खुद डॉक्टर बनी, आठ मेडल मिलेंगे। ( Agra News : SNMC, Agra Dr. Arpita became doctor to fulfill father dream, Success story)
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 28 अक्टूबर को है। इसमें 109 मेडल दिए जाएंगे, सबसे ज्यादा आठ मेडल एसएन मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप कर रहीं डॉ. अर्पिता चौरसिया को मिलेंगे। डॉ. अर्पिता मूल रूप से बांदा की रहने वाली हैं उनके पिता राजकिशोर चौरसिया किराना स्टोर चलाते हैं। वे बताती हैं कि उनके पिता डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन नहीं बन सके। उनकी इस कसक को पूरा करने के लिए बचपन में ही डॉक्टर बनने का लक्ष्य बना लिया।
नवोदय विद्यालय ने सफल बना दिया।
डॉ. अर्पिता चौरसिया बताती हैं कि उनका नवोदय विद्यालय बांदा में प्रवेश हो गया। 10 वीं उत्तीर्ण करने के बाद परीक्षा हुई, उसमें 40 छात्राओं का चयन हुआ। इन छात्राओं को 12 वीं की पढ़ाई और नीट की तैयारी के लिए सिलवासा दागर और नगर हवेली भेजा गया। वहां तैयारी की और पहली बार में ही एमबीबीएस में चयन हो गया। अब आठ मेडल मिल रहे हैं।
डॉ. अर्पिता चौरसिया को मिलेंगे ये मेडल
अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा — स्वर्ण पदक
वक्ले — स्वर्ण पदक
डॉ. जीपी रावत स्मृति — स्वर्ण पदक
श्रीमती वजीर सिंह सरीन — रजत पदक
डॉ. जैतिन्दर नाथ हाजरा — स्वर्ण पदक
श्रीमती माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति — स्वर्ण पदक
प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन एवं भकुंतला जैन — स्वर्ण पदक
लॉयर्स क्लब आगरा यूनाइटेड — स्वर्ण पदक